मेरठ, 10 जनवरी (एजेंसी)मेरठ की घनी आबादी वाली बस्ती सुहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले, जबकि उनकी तीन बच्चियों के शव बोरे में भरकर बेड के ‘बॉक्स' में रखे गये थे। मृतकों में एक साल की बच्ची भी शामिल है। सभी के सिर पर गहरी चोट और गर्दन पर धारदार हथियार के निशान हैं। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था।मेरठ शहर को दहला देने वाली यह वारदात बृहस्पतिवार रात सामने आयी। पुलिस ने बताया कि दो नामजद संदिग्धों समेत कई अन्य को हिरासत में लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने बताया कि एक नामजद अभियुक्त फरार है। पुलिस ने मृतकों की पहचान मोइन उर्फ मोइनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अफ्शां (आठ), अजीजा (चार) और अदीबा (एक) के रूप में की। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार, आसमां के भाई शमीम की शिकायत के आधार पर आसमां की देवरानी नजराना और उसके दो भाइयों को नामजद किया गया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।