मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर सुमन बहमनी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

05:57 AM May 28, 2025 IST
जगाधरी के गुलाब नगर में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंची मेयर सुमन बहमनी। -हप्र

जगाधरी, 27 मई (हप्र)
मेयर सुमन बहमनी ने मंगलवार को पार्षद रीना रस्तोगी के साथ वार्ड नंबर एक के गुलाब नगर क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने जलभराव, पानी की निकासी व सफाई व्यवस्था की समस्याएं प्रमुखता से उठाई। मेयर ने लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के लिए निर्देश दिए। मेयर सुमन बहमनी स्थानीय नागरिकों के साथ क्षेत्र की गलियों व सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां-जहां गली मरम्मत, नाली निर्माण, सफाई व अन्य निर्माण कार्यों की आवश्यकता पाई गई, वहां इंजीनियरिंग व सेनिटेशन ब्रांच के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को मरम्मत, नालियों के निर्माण व अन्य विकास कार्यों के तुरंत एस्टीमेट तैयार कर उनका निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा। वहीं, गलियों व नालियों की नियमित सफाई के लिए सेनिटेशन ब्रांच को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।

Advertisement

मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि जनकल्याण की भावना से प्रेरित ट्रिपल इंजन सरकार जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। मेयर को सफाई व्यवस्था को लेकर भी कुछ नागरिकों ने अनियमितता की शिकायत की। इस पर सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कंबोज को निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement
Advertisement