मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर सुमन बहमनी एक्शन मोड में, घटिया निर्माण सामग्री देख काम रुकवाया

05:09 AM May 13, 2025 IST
यमुनानगर निगम में मेयर सुमन बहमनी जांच के आदेश देते हुए। -हप्र

यमुनानगर,12 मई (हप्र)
दिव्य नगर योजना के तहत हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंटें लगाई जाने की शिकायत पर मेयर सुमन बहमनी एक्शन मोड में नजर आईं। सूचना मिलते ही मेयर अधिकारियों के साथ खुद मौके पर पहुंचीं और सड़क किनारे बने पेड़ के चारों ओर बनी बाउंड्री को अपने सामने तुड़वाया। मेयर ने तुरंत ईंटों की क्वालिटी की जांच के लिए सैंपल लेकर लैब में भेजे।

Advertisement

मेयर ने बताया कि जब तक लैब से रिपोर्ट नहीं आती, तब तक काम रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विकास कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इस दौरान मेयर ने काम कर रही लैबर और मिस्त्री से भी बात कर निर्माण सामग्री के बारे पूरी जानकारी ली।
आपको बता दें कि दिव्य नगर योजना के तहत यमुनानगर की जगाधरी वर्कशॉप सड़क के किनारे खड़े पेड़ों के चारों तरफ ईंटों से गोल बाउंड्री बनाकर उसे सुंदर रूप दिया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य में घटिया स्तर की ईंटों की सूचना जैसे ही मेयर सुमन बहमनी को मिली उन्होंने तुरंत प्रभाव से इस पर एक्शन लेते हुए कारवाई शुरू कर दी है।

मेयर ने बताया कि निगम अधिकारियों ने यहां चल रहे काम को देखते हुए एजेंसी को नोटिस दिया है। आज यहां लगाई गई ईंटों का सैंपल भरवाया गया है। यदि लेब रिपोर्ट सही नहीं आई तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जहां भी विकास कार्य चल रहे हैं, सब जगह निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement