यमुनानगर, 28 मई (हप्र)मेयर सुमन बहमनी बुधवार केा माध्यमिक विद्यालय गुलाब नगर में अपनी टीम को साथ लेकर पहुंची। मुख्याध्यापक सुरिंदर कुमार व समस्त स्टाफ सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। कक्षाओं में चल रहे अध्यापन कार्य से वह संतुष्ट दिखी। जब मेयर विद्यालय पहुंची तो मध्यान्ह भोजन बन रहा था, उन्होंने स्वयं भोजन में प्रयुक्त हो रही सामग्री की जांच की व मिड डे मील वर्कर्स का हाथ बंटाया। मेयर सुमन बहमनी मुख्यतः विद्यालय मुख्याध्यापक सुरिंदर कुमार के आग्रह पर विद्यालय के साथ लगते तालाब की वजह से फैल रही गंदगी व जल भराव की समस्या का निरीक्षण करने पहुंची थीं। उन्होंने मौके पर ही समस्या निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।