जगाधरी, 20 जून (हप्र)जगाधरी स्थित स्कूल में आयोजित योग शिविर में मेयर सुमन बहमनी ने बच्चों संग योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रहेगी। यमुनानगर भी इस ऐतिहासिक अवसर के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार योग दिवस को और प्रभावी बनाने के लिए 'वन अर्थ, वन हेल्थ' थीम के साथ यमुनानगर में योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा अभियान भी जोड़ा गया है। मेयर शिविर में योग करने के बाद संबोधित कर रही थी।