मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेन लाइन से जोड़ी जाएगी कॉलोनियों की सीवर लाइन : राजीव जैन

05:16 AM Apr 30, 2025 IST
सोनीपत की कॉलोनियों में मंगलवार को सीवर लाइनों के ओवरफ्लो होने की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत करते मेयर राजीव जैन।-हप्र

सोनीपत, 29 अप्रैल (हप्र)
मेयर राजीव जैन ने कहा कि मयूर विहार, शास्त्री कॉलोनी, प्रगति नगर, अशोक विहार समेत अनेक कॉलोनियों में सीवेरज की समस्या गंभीर हो चुकी है। इन्हें जल्द ही तिरंगा चौक तथा सेक्टर-23 डिस्पोजल की लाइन को महलाना रोड पर ककरोई स्थित सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को जाने वाली लाइन से जोड़ा जायेगा। इसके लिए निर्माण विभाग ने रोड कट की मंजूरी प्रदान कर दी है।
मेयर ने मयूर विहार की गली नंबर-22, 23, 24, 25 में गलियों में भरे सीवेरज के गंदे पानी की समस्या को देखने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों के भीतर इस कार्य को पूरा करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए गए हैं।
कॉलोनीवासियों ने शिकायत की कि उनकी गलियों में सीवर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा डाले गए थे जो गलियों में घूम-घूम कर मेन लाइन तक पहुंच रहे हैं जबकि कई गलियों का सीवेरज कनेक्शन मेन लाइन से नहीं किया गया है। इससे सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या पैदा हो रही हैं। मेयर ने कहा कि निगम कर्मचारी कॉलोनी का दौरा करके सीवर लाइन को चेक करेंगे और जिस-जिस कॉलोनी का मेन रोड की सीवर लाइन से कनेक्शन नहीं हुआ है, उनका कनेक्शन जल्द ही करवाया जायेगा। उन्होंने कॉलोनी वासियों से भी अपील की कि सीवेरज लाइन में गोबर या अन्य वस्तु डालने से बचें।

Advertisement

Advertisement