For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट बेचने के आरोप में पिता-पुत्र काबू

04:56 AM May 14, 2025 IST
मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट बेचने के आरोप में पिता पुत्र काबू
Advertisement

गुरुग्राम, 13 मई (हप्र)
अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने के आरोप में नूंह के तावड़ू स्थित बावला चौक पर मेडिकल स्टोर संचालक पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया। छापेमारी की खबर फैलते ही अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की 5 डॉक्टरों की टीम ने सोमवार देर शाम इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सोनीपत पीसी पीएनटी नोडल अधिकारी डॉ. नितिन फलस्वाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के एमटीपी किट बेची जा रही है। इसके आधार पर कार्रवाई की गई। मौके से पकड़े गए मेडिकल स्टोर संचालक जयभगवान सिंह और उसके बेटे पंकज भारद्वाज को तावड़ू पुलिस को सौंप दिया गया है। तावडू सीएचसी के प्रवर चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement