For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेट गाला में पगड़ी, संस्कृति और मातृभाषा को लेकर आया हूं : दिलजीत

05:00 AM May 07, 2025 IST
मेट गाला में पगड़ी  संस्कृति और मातृभाषा को लेकर आया हूं   दिलजीत
दलजीत सिंह। प्रेट्र
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला-2025 में पहली बार शामिल होते हुए अपने गृह राज्य पंजाब और सिख धर्म के प्रति सम्मान प्रकट किया। वह सफेद परिधान में कृपाण और पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस तरह पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने अमेरिकी नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया हुआ तहमत भी पहन रखा था। दिलजीत ने फिल्म ‘चमकीला' के एक गीत की अपनी पंक्तियों को उद्धृत करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं हूं पंजाब...हैशटैग मेटगाला' उन्होंने कहा, ‘मैं ‘ब्लैक डांडीज्म' की थीम से प्रभावित होकर मेट गाला में अपनी पगड़ी, अपनी संस्कृति और अपनी मातृभाषा पंजाबी लेकर आया हूं।' दिलजीत की टीम ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर मेट गाला के कुछ वीडियो भी साझा किए। दिलजीत की स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने कहा कि गायक को अपने रंग-बिरंगे अंदाज के लिए मशहूर पटियाला के महाराजा की मौजूद तस्वीरों के आधार पर तैयार किया गया था।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement