मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेगा शिविर में 800 यूनिट रक्त जुटाया, रक्तदाता किए सम्मानित

06:00 AM Jul 02, 2025 IST
रेवाड़ी में धारूहेड़ा स्थित हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में आयोजित शिविर में मौजूद सीएमओ व अन्य। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

हीरोमोटो कॉर्प के शोरूम में मंगलवार को हीरो ग्रुप के संस्थापक स्व. बृजमोहन मुंजाल की 100वीं जयंती पर रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन ने मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 4 ब्लड बैंकों की टीम ने भाग लिया और 800 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया।  मुख्यातिथि के रूप में सिविल सर्जन रेवाड़ी डाॅ. नरेंद्र दहिया के अलावा डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार व रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की रक्तदान समिति के चेयरमैन एचएल भूटानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक गुड़गांव, एसएस हॉस्पिटल बैंक भिवाड़ी, पुष्पांजलि ब्लड बैंक रेवाड़ी व सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. दहिया ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। क्लब की अध्यक्ष नेहा शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि इस वर्ष 3000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित होगा। माैके परक्लब के सचिव अनुकूल शर्मा, डाॅ. नवीन अदलखा, डाॅ. अरुण गुप्ता ने हीरोमोटो कॉर्प के प्रबंधन और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र दिए गए।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news