मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर के भाई का कत्ल

05:00 AM Jul 06, 2025 IST

अमृतसर, 5 जुलाई (एजेंसी)
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में की गई हत्या में कथित तौर पर संलिप्त शूटर जगरूप सिंह रूपा के छोटे भाई जुगराज सिंह की शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब पुलिस ने रूपा को एक अन्य शूटर मनप्रीत सिंह के साथ जुलाई 2022 में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।
पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय जुगराज की दिनदहाड़े नजदीक से गोली मारकर हत्या की गयी। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे। अमृतसर (देहात) के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के बारे में सुराग मिल गए हैं और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Advertisement

Advertisement