मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मूसलाधार बरसात से फसलों को फायदा, तेज हवाओं से पॉपुलर को नुकसान

04:36 AM May 26, 2025 IST
जगाधरी में मूसलाधार बरसात के कारण पानी से लबालब खेत। -हप्र
जगाधरी, 25 मई ( हप्र)बीती आधी रात के करीब शुरू हुई तेज बारिश सुबह तक चलती रही। जिले सबसे ज्यादा 118 एम एम बरसात जगाधरी इलाके में दर्ज की गई। जगाधरी, छछरौली, दादुपुर, बूडिया आदि इलाकों में तेज बारिश से जहां किसान अपनी गन्ने, चारे आदि की फसल को लेकर खुश हैं, वहीं लोगों को पड़ रही भीषण गर्मी से भी काफी राहत मिली है। वहीं, तेज हवाओं से पॉपुलर की फसल को नुकसान भी पहुंचा है। किसान संजीव कुमार, महोम्मद इस्लाम, कर्ण सिंह आदि का कहना है जगह जगह पॉपुलर के पेड़ गिर गये हैं। वहीं तेज बरसात से शहरी क्षेत्र में भी जगह जगह जलभराव हो गया है। खराब मौसम के कारण बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। ग्रामीण क्षेत्र आपूर्ति पर ज्यादा असर पड़ा है।

Advertisement

Advertisement