मून स्टार पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लहराया परचम
घरौंडा, 12 मई (निस)
बहादुरगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में मून स्टार पब्लिक स्कूल, घरौंडा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो कांस्य पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद मून स्टार पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी अव्वल रहे और उन्होंने अपने प्रदर्शन से क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में मून स्टार पब्लिक स्कूल की छात्रा धनिष्ठा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं गाव्या ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा पीहू और वंशिका (रसिन) ने कांस्य पदक हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 27 अप्रैल को मधुबन स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस ट्रायल में मून स्टार पब्लिक स्कूल से कुल 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। प्रिंसिपल दिनेश शर्मा ने कहा कि स्कूल की वुशु कोच दीक्षा और पीटीआई सुरेंद्र कुमार ने दिन-रात मेहनत कर बच्चों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया था।