मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुस्तफाबाद में मनायी हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती

04:19 AM Jun 09, 2025 IST
मुस्तफाबाद में रविवार को मुख्यअतिथि नेपाल राणा को सम्मानित करते आयोजक। -निस
मुस्तफाबाद, 8 जून (निस)ब्लॉक मुस्तफाबाद के गांव थाना छप्पर में हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी। इसमें जिला यमुनानगर, अंबाला व करनाल के गांव से राजपूत समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल राणा मौजूद रहे। वरिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक बलवंत सिंह व खंड संचालक हरीश रहे।

Advertisement

नेपाल राणा ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक प्रसिद्ध राजा और योद्धा थे जिन्होंने 12वीं शताब्दी में अजमेर और दिल्ली पर शासन किया था। वह अपनी वीरता, राजनीतिक कौशल और शिक्षा के लिए जाने जाते थे। उनकी कहानी भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मौके पर राहुल राणा जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, सुनील राणा, घनश्याम राणा कान्हड़ी, जितेंद्र राणा, रवि राणा, राधे राणा, विकास राणा, रणधीर राणा कान्हड़ी, नेत्रपाल राणा, जॉनी राणा, कुलबीर राणा सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement