मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुस्कान श्योराण ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक

04:36 AM Feb 22, 2025 IST
- पदक विजेता खिलाड़ी मुस्कान।
भिवानी, 21 फरवरी (हप्र)चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 17 से 20 फरवरी तक हुई 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में विद्या नगर की मुस्कान श्योराण ने गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि ने भिवानी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

Advertisement

कोच मदन ने बताया कि मुस्कान ने 4.92 मीटर गोला फेंककर अपनी प्रतिद्वंदी को 1.2 मीटर से हराया, जो इस खेल में बड़ी जीत मानी जाती है। मुस्कान विद्या नगर स्थित सैनिक हाई स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा हैं। उनकी जीत पर डा. विजय सनसनवाल, बलवान डीपीई, राजेश बड़ेसरा सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पिता डा. रमेश श्योराण ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व जताया।

 

Advertisement

Advertisement