अम्बाला शहर, 3 अप्रैल (हप्र)मुरलीधर डीएवी के प्रांगण में संस्कार संगम शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से नई कला और कौशल सीखे। शिविर के दौरान बच्चों ने स्टोन पेंटिंग, टाई एंड डाई जैसी फन क्रिएटिव एक्टिविटीज में भाग लिया और अपनी कृतियों को डिस्प्ले किया। बच्चों ने ज़ुम्बा और डांस पर शानदार प्रस्तुति दी, जिसे प्रिंसिपल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शिविर में अंग्रेज़ी सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट के तहत कई राइटिंग एक्टिविटीज कराई गईं जिससे बच्चों के भाषा कौशल को मजबूती मिली।समापन समारोह में डॉ. आरआर सूरी ने बच्चों को प्रेरित किया और शिक्षकों ने उनका मार्गदर्शन किया और घोषणा की कि इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष अप्रैल में आयोजित किए जाएंगे। हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में ऐसे आयोजनों से बच्चों को सीखने का अनूठा अवसर मिलेगा। आज उन्हें पालिका विहार पार्क में ले जाया गया जहां उन्हें प्रकृति से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गईं। बच्चों ने इस अनुभव को खूब आनंदित होकर अपनाया।