For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुठभेड़ में गैंगस्टर अर्श डल्ला का गुर्गा गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

04:10 AM Mar 17, 2025 IST
मुठभेड़ में गैंगस्टर अर्श डल्ला का गुर्गा गिरफ्तार  पिस्तौल बरामद
Advertisement
लुधियाना, 16 मार्च (निस‌)पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लुधियाना-देहाती पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जगराओं के लड्डू लेखे वाले ज्वेलरी शोरूम पर हुई गोलीबारी में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में रविवार को लुधियाना ( ग्रामीण) पुलिस जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकुर गुप्ता ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फिरोजपुर जिले के ज़ीरा की बस्ती मनसिया वाला के कृष्ण के रूप में हुई है, जो विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का गुर्गा है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
Advertisement

जानकारी के अनुसार 5 मार्च, 2025 को जगराओं के लड्डू लेखे वाले ज्वेलरी शोरूम के मालिक को डराने-धमकाने के लिए दो बाइक सवार व्यक्तियों ने दुकान पर फायरिंग की थी और फिरौती के लिए गैंगस्टर अर्श डल्ला का फोन भी आया था। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना सिटी जगराओं, लुधियाना ग्रामीण में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण ने विदेश में बैठे अपने हैंडलर अर्श डल्ला के निर्देश पर जगराओं के ज्वेलरी शोरूम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। ऑपरेशन का विवरण देते हुए अंकुर गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने लुधियाना देहाती के थाना सिद्धवां बेट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, गांव सदरपुर में आरोपी कृष्ण की मौजूदगी का पता लगाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement