मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने फरीदाबाद स्थित ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

04:04 AM Jul 01, 2025 IST
फरीदाबाद में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास। साथ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह। -हप्र
फरीदाबाद, 30 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणा निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने आज सोमवार को फरीदाबाद स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान श्रीनिवास ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रख-रखाव को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि यह त्रैमासिक रूटीन प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा फरीदाबाद स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की स्थिति की समीक्षा की। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य जिलों में ईवीएम वेयरहाउस की व्यवस्था की जांच करना है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना से बचा जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह को निर्देशित किया कि वेयरहाउस की समुचित निगरानी एवं रखरखाव सुनिश्चित किया जाएए ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की और उनकी सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

 

Advertisement

 

Advertisement