मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री से मिलकर अंबेडकर छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे : घनश्याम सर्राफ

06:00 AM Apr 15, 2025 IST
भिवानी के अंबेडकर छात्रावास में घनश्याम सर्राफ को स्मृति चिन्ह देते महंत चरणदास। -हप्र
भिवानी, 14 अप्रैल (हप्र)भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 134वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भिवानी के दादरी गेट न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित डाॅ. अंबेडकर छात्रावास में आयोजित जिला स्तरीय भव्य जयंती समारोह आयोजित किया गया। सम्मान दिवस समारोह के नाम से आयोजित इस जयंती समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हाेंने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को साकार करना हमारा मकसद है। बाबा साहेब के नाम से भिवानी में बनने वाले डाॅ. अंबेडकर छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द मुख्यमंत्री से बातचीत कर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रावास निर्माण में आ रही दिक्कतों को लेकर वह मुख्यमंत्री नायब सैनी से बातचीत करेंगे।

Advertisement

समारोह को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन शर्मा एवं अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन बिजेंद्र बड़गुर्जर ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित किया कि बाबा साहेब के बनाए संविधान के दम पर आज हर वर्ग आगे बढ़ रहा है। आयोजन कमेटी द्वारा दिये मांग पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि इस छात्रावास निर्माण के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोचों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मेरिटधारी बच्चों एवं खेल जगत के अभरते सितारों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रो. अश्विनी सभ्रवाल, प्रो. नसीब रंगा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति पहलवान डीएसपी जगबीर छारा, विश्व चैंपियन कुश्ती खिलाड़ी मनोज सिवाणियां, रमेश बेरवाल, सुमित कोच, अनिल कोच, देवराज तोशामिया, रघुबीर रंगा, रमेश सैनी, विजय सिंहमार, अजय दहिया, ब्रह्मनंद, डाॅ. सीताराम सिंगला, नगर परिषद वाइस चेयरमैन संदीप तंवर, एक्सईन श्यामलाल व हंसराज बागड़ी ने संबोधित किया।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news