मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री पेश करेंगे पहला बजट
चंडीगढ़, 10 जनवरी (ट्रिन्यू)
वित्त विभाग ने आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। लिहाजा, तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बजट सौगातों भरा होगा।
नायब सरकार के पहले बजट में युवा, महिला, किसान व गरीब वर्ग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आमजन से बजट पर सुझाव मांगे हैं। इसके साथ ही, वित्त विभाग वित्त मंत्री के बजट भाषण की सामग्री को तैयार करने में कवायद में जुट गया है। वित्त विभाग की ओर से सभी प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर वित्त मंत्री के बजट भाषण में विभागानुसार जानकारी मांगी है।
विभागाध्यक्षों को लिखे पत्र में निर्देश दिए हैं कि वित्त विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री अपना बजट भाषण प्रस्तुत करेंगे, इसको लेकर विभागानुसार योजनाओं की जानकारी अनिवार्य है। विभागों द्वारा पूंजी और राजस्व खाते दोनों गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण देना होगा, जिसका बजट भाषण में उल्लेख किया जा सके।
वित्तायुक्त की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि बजट भाषण के लिए बजट भाषण 2024-25 में की गई घोषणाओं की अपडेट के साथ पूरा ब्योरा देना होगा। वर्ष 2023-24 और 2024-25 में योजनाओं की भौतिक स्थिति और वित्तीय लक्षा के साथ उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत करना होगा। आगामी बजट के लिए विभाग की ओर से क्या लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, इसकी जानकारी देनी होगी।