For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्यमंत्री के हलके की आईटीआई चलाएगा जिंदल फाउंडेशन

04:03 AM Jun 04, 2025 IST
मुख्यमंत्री के हलके की आईटीआई चलाएगा जिंदल फाउंडेशन
मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में समझौता पत्र का आदान-प्रदान करते सांसद नवीन जिंदल एवं अधिकारी।
Advertisement
नवीन जिंदल की संस्था शुरू करेगी आईटीआई में नये कोर्स
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में हुआ एग्रीमेंट

ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 3 जून। कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल की फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्वाचन क्षेत्र लाडवा की महात्मा ज्योतिबा फुले आईटीआई का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया है। अब आईटीआई का संचालन नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। आईटीआई को वर्ल्ड क्लास स्किल हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। ‘नवीन अवसर कार्यक्रम’ के तहत फाउंडेशन ने आईटीआई विभाग के साथ मंगलवार को चंडीगढ़ में इस बाबत एग्रीमेंट किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल की मौजूदगी में हुई एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान हिसार से निर्दलीय विधायक व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल भी मौजूद रहीं। हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजेंद्र सिंह और प्रबंध निदेशक कैप्टन मनोज कुमार ने एमओयू र हस्ताक्षर किए। नवीन जिंदल फाउंडेशन इस संस्थान को अपने फ्लैगशिप ‘नवीन अवसर कार्यक्रम’ के तहत एक आधुनिक, उद्योग-उन्मुख, और महिलाओं को प्राथमिकता देने वाले विश्वस्तरीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में परिवर्तित करेगा।

यहां युवाओं को आधुनिक तकनीकों, व्यवहारिक प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़ी दक्षताओं के साथ तैयार किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह साझेदारी हरियाणा को कौशल के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी और हमारे युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के सपनों से जोड़ेगी। सांसद नवीन जिंदल के प्रयास युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणादायक हैं।

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि यह केवल एक संस्थान का स्थानांतरण नहीं, बल्कि युवाओं और खासतौर पर महिलाओं को नए अवसर, सम्मान और आत्मनिर्भरता देने की क्रांतिकारी पहल है। हमारी कोशिश है कि यहां से प्रशिक्षित हर युवा खुद को और देश को आगे बढ़ाए। विधायक सावित्री जिंदल ने इसे समाज सेवा की दिशा में एक नई शुरूआत बताया। इस दौरान सांसद नवीन जिंदल के संसदीय कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष पुस्तिका का भी लोकार्पण किया गया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और कौशल विकास से जुड़े कार्यों का उल्लेख किया है।

Advertisement
Advertisement