मुख्यमंत्री के साथ 13 को हाफ मैराथन में दौड़ेंगे हजारों धावक : गौरव
कैथल (हप्र) :
हिंदी सलाहकार समिति, केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय के सदस्य भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि हरियाणा के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हम सभी को पीएम मोदी और सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास का मंत्र लेकर जन-जन तक बार-बार पहुंचना है। आगामी 13 जुलाई को कैथल में आयोजित की जा रही हाफ मैराथन को मुख्यमंत्री नायब सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ड्रग्स को पीछे छोड़ें, कैथल के संग दौड़ें के मूल मंत्र के साथ ड्रग फ्री हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के संदेश के साथ हजारों धावक कदम से कदम मिलाकर दौड़ेंगे। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल भी करें।