मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे समान रूप से विकास कार्य : योगेन्द्र राणा

05:45 AM Jun 29, 2025 IST
करनाल में असंध के विधायक योगेंद्र राणा शनिवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए। -हप्र

करनाल, 28 जून (हप्र)
असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने शनिवार को असंध से खिजराबाद तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। विकास कार्य के लिए विधायक योगेन्द्र राणा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का आभार प्रकट करते हुए कहा यह सड़क असंध विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देगी और क्षेत्रवासियों के आवागमन को और अधिक सुगम बनाएगी।

Advertisement

विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी के कुशल नेतृत्व में सभी विकास कार्य तीव्र गति से पूर्ण हो रहे हैं और विकास कार्य के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। आज सीएम सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है और सड़क से लेकर गांव तक आज हरियाणा संवर रहा है, बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि असंध विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सीवरेज व्यवस्था तथा पार्कों के सौन्दर्यीकरण सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन सुनीता अरडाना, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा, हरबीर सिंह, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल, असंध मंडल महामंत्री मोहित जिंदल, नरेश ठेकेदार, ब्लॉक समिति सदस्य अजय मास्टर, बाबा सूबे सिंह, सहित लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement