मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे समान रूप से विकास कार्य : योगेन्द्र राणा
करनाल, 28 जून (हप्र)
असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने शनिवार को असंध से खिजराबाद तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। विकास कार्य के लिए विधायक योगेन्द्र राणा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का आभार प्रकट करते हुए कहा यह सड़क असंध विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देगी और क्षेत्रवासियों के आवागमन को और अधिक सुगम बनाएगी।
विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी के कुशल नेतृत्व में सभी विकास कार्य तीव्र गति से पूर्ण हो रहे हैं और विकास कार्य के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। आज सीएम सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है और सड़क से लेकर गांव तक आज हरियाणा संवर रहा है, बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि असंध विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सीवरेज व्यवस्था तथा पार्कों के सौन्दर्यीकरण सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन सुनीता अरडाना, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा, हरबीर सिंह, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल, असंध मंडल महामंत्री मोहित जिंदल, नरेश ठेकेदार, ब्लॉक समिति सदस्य अजय मास्टर, बाबा सूबे सिंह, सहित लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के अधिकारी मौजूद रहे।