मुख्यमंत्री आज मारुति के निर्माणाधीन प्लांट का करेंगे दौरा
सोनीपत, 10 अप्रैल (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार को खरखौदा आईएमटी में निर्माणाधीन मारुति व यूनो मिंडा के प्लांट का दौरा करेंगे। वे दोपहर करीब एक बजे पहुंचेंगे और तीन बजे तक आईएमटी में रहेंगे। इसे लेकर दोनों कंपनियों और प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। एचएसआईआईडीसी की तरफ से मुख्यमंत्री नायब सैनी का रंग-बिरंगे झंडों के साथ स्वागत किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों ने हेलीपैड व आईएमटी का दौरा करते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। बता दें कि खरखौदा आईएमटी में मारुति द्वारा 800 एकड़ में प्रथम चरण में करीब 18 सौ करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। मारुति का यह प्लांट जब अपनी चारों यूनिट बनाने के बाद कारों का निर्माण करने लगेगा तो दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्माण करने वाला प्लांट बन जाएगा।
वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से प्लांट की आधारशिला रखी थी। वहीं, एक यूनिट में कारों के निर्माण का ट्रायल भी हो चुका है। संभावना है कि प्रधानमंत्री जल्द ही इस प्लांट का शुभारंभ करने आएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा प्लांट का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन ने भी आईएमटी का दौरा किया। बलिदानी दलबीर सिंह राजकीय कालेज में बनाए गए हेलीपैड़ से वाया रोड़ सीएम को आईएमटी में ले जाया जाएगा।
ऐसे में पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान डीसीपी नरेंद्र कादियान, एसीपी जीत सिंह, सीआईडी डीएसपी सुशील कुमार, तहसीलदार मनोज कुमार, डीआई सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार सहित, नरेश रोहिल्ला, कुलबीर मलिक आदि मौजूद रहे।
यूनो मिंडा के प्लांट का भी दौरा करेंगे
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मारुति की सहायक कंपनी यूनो मिंडा के आईएमटी, खरखौदा में निर्माणाधीन प्लांट का भी दौरा करेंगे। यूनो मिंडा एक वैश्विक ऑटो घटक व सिस्टम निर्माता कंपनी है, जिसकी तरफ से मारुति के प्लांट में बनने वाली कारों के लिए एलाय व्हील्स बनाकर दिए जाएंगे। प्लांट का निर्माण जोरों पर है। ऐसे में इस प्लांट का भी सीएम की तरफ से शुक्रवार को निरीक्षण किया जाएगा। यूनो मिंडा की तरफ से करीब 95 एकड़ में अपने प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।