मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री अंत्योदय की नीति से बनी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति को पहुंच रहा लाभ : सुमन सैनी

05:27 AM May 04, 2025 IST
लाडवा में उपाध्यक्ष सुमन सैनी का स्वागत करते मानव गर्ग व आंचल गर्ग। -निस

लाडवा, 3 मई (निस)
हरियाणा बाल कल्याण विकास विभाग की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा के विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अंत्योदय की नीति से राज्य में योजनाएं लागू कर रहे हैं। उन योजनाओं से प्रदेश की जरूरतमंद व पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को पहले लाभ पहुंच रहा है। लाडवा के साथ-साथ प्रदेश की पूरी जनता के लिए चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालय 24 घंटे खुला हुआ है। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या-परेशानी को लेकर किसी भी दिन कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री से मिल सकता है, जहां पर उनकी समस्या-परेशानियों का हल करने के मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए जाते हैं। हरियाणा बाल कल्याण विकास विभाग की उपाध्यक्ष सुमन सैनी लाडवा रोटरी क्लब के प्रधान नरेश गर्ग के निवास स्थान पर उनके पुत्र मानव गर्ग व पुत्रवधू आंचल गर्ग को विवाह समारोह की बधाई व आशीर्वाद देने के लिए पहुंची थी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का विकास तेज गति से करवाया जा रहा है, जिसके लिए सभी विभाग अपने-अपने कामों की योजनाएं बनाकर उन योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इस मौके पर नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना, लाडवा मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, गुढ़ा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र दबखेड़ा, थाना प्रभारी सुनील वत्स, अमन गर्ग, संजय गर्ग, रीमा गर्ग, अमन सिंगला, पार्षद संजीव कुमार, कामनी गोयल, गुरदीप बेदी, अंजलि सैनी, उनतक आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement