मुक्तसर के डीसी राजेश त्रिपाठी निलंबित
05:00 AM Feb 18, 2025 IST
बठिंडा, 17 फरवरी (निस)
पंजाब सरकार ने सोमवार को मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया। उनकी जगह अभिजीत कपलीश को मुक्तसर का नया डीसी नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, राजेश त्रिपाठी का निलंबन पटियाला से जुड़े एक मामले में किया गया है, जहां वह एडीसी के पद पर कार्यरत थे। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार को डीसी राजेश त्रिपाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थीं। प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की गयी है।
Advertisement
Advertisement