भिवानी, 9 जुलाई (हप्र)कजाकिस्तान में आयोजित विश्व कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज जैस्मिन लम्बोरिया के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि जैस्मिन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले, राज्य व देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। कोच संदीप सिंह, परविन्द्र सिंह ने कहा कि जैस्मिन होनहार मुक्केबाज है। उन्होंने लड़कियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने आपको किसी भी क्षेत्र में कमजोर न समझें बस जरूरत तो एक कदम आगे बढ़ाने की है। इस अवसर पर महाबीर लम्बोरिया, जयबीर लम्बोरिया, अनिल शेषमा, मुकेश शर्मा ढाणीमाहु, अपूर्व यादव, देशमुख दादरवाल, राजकुमार सांगा सहित आदि उपस्थित रहे।