मुक्केबाजी में बंसीलाल विवि के हर्ष सांगवान ने 92 किलो भारवर्ग में जीता रजत पदक
04:42 AM Jan 05, 2025 IST
Advertisement
भिवानी, 4 जनवरी (हप्र)
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गांव गौरीपुर निवासी हर्ष सांगवान ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुक्केबाज हर्ष सांगवान के पिता मुकेश सांगवान ने बताया कि यह प्रतियोगिता बठिंडा के गुरु काशी विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर से दो जनवरी तक हुई थी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के एमए फिजिकल के द्वितीय वर्ष के छात्र हर्ष ने 92 से अधिक किलोग्राम भारवर्ग के सुपर हैवीवेट में अपना दमखम दिखाया था। उन्होंने लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता में पदक जीता है। गत वर्ष भी हर्ष ने रजत पदक ही हासिल किया था। शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने कहा कि हर्ष की उपलब्धि अन्य युवाओं में प्रेरणा व जोश भरने का काम करती है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement