झज्जर, 29 जून (हप्र)27 से 29 जून तक पंचकूला में आयोजित खेलो हरियाणा मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2025 में झज्जर जिले के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी 22 जिलों की टीमें शामिल हुईं। झज्जर के कोच हितेश देशवाल ने बताया कि प्रशांत कुमार ने 65 किलो भार वर्ग में और आकाश गुलिया ने 75 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जिला मुक्केबाजी संघ झज्जर, सोमबीर अहलावत मुख्य संरक्षक सूरजभान जाखड़, भाजपा नेता संजय कबलाना, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सोमवती जाखड़, और जिला खेल अधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।