मुकेश यादगार समिति ने मनायी रफी म्यूजिकल नाइट
04:47 AM Dec 27, 2024 IST
मुकेश यादगार समिति की ओर से आयोजित रफी म्यूजिकल नाइट में दीप प्रज्जवल्लित करते हुए ।
फोटो 2
नरवाना : नरवाना में मुकेश यादगार समिति की ओर से आयोजित रफी म्यूजिकल नाइट में प्रस्तुति देते कलाकार।-निस
नरवाना 26 दिसंबर (निस)
Advertisement
मुकेश यादगार समिति द्वारा महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रफी स्पेशल म्यूजिकल नाइट 'एक शाम रफी के नाम' धूमधाम से मनाई गई जिसमें अनाज मंडी प्रधान व समाजसेवी एडवोकेट राजेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंच संचालन सुदर्शन सिंगला द्वारा किया गया। उसके बाद सभी सदस्यों ने मोहम्मद रफी को याद करते हुए उनके गीत पेशकर अपनी श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रवक्ता गौतम गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर विकास मित्तल, दीपक सिंगला, सुनीता नारंग, जयपाल बंसल, यशपाल छाबड़ा, राधेश्याम, विशाल मित्रा, सुरेश मित्तल, कमल गुप्ता, सतबीर शर्मा मांगेराम, घनश्याम अनेजा और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement