मुकेश अग्रवाल ने आखिरी दिन प्रचार में झोंकी ताकत, वार्ड-37 की जनता से मांगे वोट
इस दौरान रोड शो के दौरान जगह-जगह व्यापारियों, दुकानदारों एवं गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ अमन गोयल व मुकेश अग्रवाल का स्वागत करते हुए उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया।
रोड शो में उमड़ी भीड़
भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि जिस प्रकार से आज रोड शो में लोगों का जनसमूह उमड़ा है, उससे स्पष्ट है कि मुकेश अग्रवाल इस वार्ड से बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्रवाल कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के लाडले है और अगर वार्ड की जनता ने उन्हें मतरुपी आर्शीवाद देकर निगम सदन में भेजा तो वह आपकी सभी समस्याओं को एक कलम से मंत्री विपुल गोयल से समाधान करवाने का काम करेंगे इसलिए आप सभी एकजुट होकर इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल के पक्ष में मतदान करके ट्रिपल इंजन सरकार बनाने का काम करे।
इस दौरान विधायक धनेश अदलक्खा के भाई सोनू अदलक्खा व सेक्टर-7-10 मार्किट एसो के प्रधान हरीश गोरा ने भी लोगों से मुकेश अग्रवाल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यह मेहनती और कर्मठ व्यक्ति है, आपकी समस्याओं को दूर करने मेें कोई कमी नहीं रहने देंगे।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने कहा कि चुनावी अभियान के दौरान जिस प्रकार से उन्हें सर्व समाज का समर्थन रुपी प्यार मिला है, उससे स्पष्ट है कि जनता उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुनने का मन बना चुकी है। अग्रवाल ने कहा कि वह पिछले कई वर्षो से इस वार्ड के लोगों की सेवा कर रहे है और यहां की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं, जनता ने अगर आर्शीवाद दिया तो इस वार्ड रुपी परिवार की समस्याओं को दूर करवाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।