मुकुल दहिया ने 173 किमी. तैराकी का बनाया विश्व रिकॉर्ड
सोनीपत, 23 अप्रैल (हप्र)
थाना कलां गांव के मुकुल दहिया ने ओपन वॉटर सी स्विमिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इंडिया बुक और एशिया बुक में नाम दर्ज कराने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने 28 दिनों में 9 विभिन्न चैनल की 173 किलोमीटर की दूरी पार कर यह रिकॉर्ड बनाया। गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
मुकुल अब सितंबर में दुनिया के सबसे गहरे और खतरनाक समुद्र में एक और चैनल पार करने की तैयारी कर रहे हैं। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के हेड एडज्यूडिकेटर नरविजय यादव गांव थाना कलां पहुंचे और गांव के मौजीज लोगों की मौजूदगी में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के प्रमाण-पत्र सर्टिफिकेट, लॉगो व मेडल पहनाकर मुकुल दहिया का सम्मान।
बता दें कि थाना कलां गांव के मुकुल दहिया ने ओपन वॉटर सी स्विमिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने 28 दिनों में 9 चैनल पार कर यह उपलब्धि हासिल की। तैराकी यात्रा 1 फरवरी से शुरू हुई। अरब सागर में मुकुल ने कुल 173 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान कई बार मछलियों ने हमला किया। जाल में भी फंस गए। विपरीत धारा में तैरना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी और 28 फरवरी को धरमतार पोर्ट से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर की तैराकी पूरी कर कुल 173 किलोमीटर की दूरी तय की।
उनकी उपलब्धि पर पूर्व सरपंच उनके पिता बलराम दहिया बहुत खुश दिखाई दिए। इस अवसर पर मनोज जैन, गोहाना भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, सोनीपत भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज खरखौदा बार एसोसिएशन प्रधान आशुतोष सरोहा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।