मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुंबई हमला एनआईए ने लिए तहव्वुर राणा की आवाज के नमूने

05:00 AM May 04, 2025 IST

नयी दिल्ली (एजेंसी) : मुंबई में आतंकवादी हमला मामले में एनआईए ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में तहव्वुर राणा की आवाज और हस्तलिपि के नमूने एकत्र किये।
राणा को कड़ी सुरक्षा में न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वैभव कुमार के समक्ष लाया गया । एनआईए ने बंद कमरे में हुई अदालती कार्यवाही में उसकी हस्तलिपि के नमूने लिये गये। सूत्र ने बताया कि राणा ने विभिन्न वर्ण और अंक लिखे। राणा का प्रतिनिधित्व करने वाले उसके कानूनी सहायक वकील पीयूष सचदेव ने अपने मुवक्किल की ओर से कहा कि उसने ‘हाल में अदालत द्वारा दिये गये आदेश का पूरी तरह से पालन किया है, जिसमें उसे अपनी आवाज और लिखावट के नमूने प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।’ मुंबई के 26/11 हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी राणा को भारत लाया गया है। वह अमेरिकी नागरिक है और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसके भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी याचिका खारिज कर दी थी। मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को 60 घंटे तक चले आतंकी हमले में 166 लोगों की जान चली गयी थी। आतंकवादी अरब सागर के रास्ते भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे थे।

Advertisement

Advertisement