For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई वेव्स समिट में 'हरियाणवी दादी' से आशीर्वाद लेने की होड़

04:04 AM May 03, 2025 IST
मुंबई वेव्स समिट में  हरियाणवी दादी  से आशीर्वाद लेने की होड़
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 2 मई
Advertisement

मुंबई स्थित जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वीरवार से शुरू हुई चार दिवसीय वेव्स समिट (वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) में हरियाणा की धमक देखने को मिल रही है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के मार्गदर्शन में निर्मित हरियाणा पवेलियन वेव्स समिट में आने वाले देशी-विदेशी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शुक्रवार को भी केएम पांडुरंग स्वयं विभाग के अधिकारियों व कलाकारों के साथ पैवेलियन में मौजूद रहे।

हरियाणा पवेलियन के रिसेप्शन टेबल पर हरियाणवी वेशभूषा में बैठी दो महिला कलाकार जब प्रवेश द्वार के सामने से गुजरने वालों को हाथ जोड़कर राम-राम करती हैं तो आगंतुक ठिठक कर वहीं रुक जाते हैं और पैवेलियन के अंदर घूमकर ही आगे बढ़ते हैं। प्रवेश द्वार पर महिला कलाकारों के साथ ही हरियाणवी दामण पहने आशीर्वाद प्रदान करने की मुद्रा में बैठी 'हरियाणवी दादी' का स्टैच्यू भी पवेलियन में आने वाले देशी-विदेशी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Advertisement

यहां आने वाले अधिकतर व्यक्ति 'हरियाणवी दादी' से आशीर्वाद लेते हुए सेल्फी लेने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। हरियाणवी फिल्मों को बढ़ावा देने, हरियाणा की भूमि पर फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने तथा हरियाणा के कलाकारों और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई हरियाणा फिल्म पॉलिसी के प्रति भी यहां आने वाले लोग रुचि दिखा रहे हैं।

फिल्म निर्माण के क्षेत्र में लगे कई निर्माता-निर्देशकों ने आज हरियाणा पवेलियन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री केएम पांडुरंग से मुलाकात की और उनसे हरियाणा में फिल्म शूटिंग करने को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी तथा अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

Advertisement
Advertisement