मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

 मीट की दुकानों पर काटे जा रहे पशु, लगे प्रतिबंध

06:22 AM Mar 28, 2025 IST

 

Advertisement

पंचकूला, 27 मार्च (हप्र)

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला नगर निगम की आयुक्त अपराजिता को पत्र लिख कर पंचकूला की कालोनियों व गांवों में अवैध रूप से खुली मीट की दुकानों पर जानवार, पशु खुलेआम काटे जाने पर अंकुश लगाने की मांग की है। गुप्ता ने पत्र में कहा है कि पंचकूला की विभिन्न लेबर कॉलोनियों और सेक्टरों में अवैध रूप से खुले में मीट की दुकानें कसाईखाने बन चुकी हैं और इन दुकानों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खड़क मंगोली, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और फेज-2, राजीव कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी, चंडीमंदिर इलाके में अस्वच्छ परिस्थितियों में खुले में पशुओं, बकरों और मुर्गों का वध किया जा रहा है जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और छोटे बच्चों और समाज के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इन अवैध कसाईखानों के बाहर खून व हड्डियों आदि के निशान आमतौर पर देखे जाते हैं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और इन अवैध कसाईखानों को बंद करके अवैध गतिविधि को तुरंत रोकने की मांग की है।

Advertisement

 

Advertisement