मिशन बुनियाद : लेवल-3 एंट्रेंस परीक्षा में 270 विद्यार्थियों ने लिया भा
04:46 AM Apr 20, 2025 IST
भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी शिक्षा योजना मिशन बुनियाद के ओरिएंटेशन कार्यक्रम और लेवल-3 एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन शनिवर को भिवानी में संपन्न हुआ। इसमें वर्ष 2025- 27 बैच के 270 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। साथ ही ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 700 से अधिक छात्र, उनके परिजनों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
Advertisement
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने कहा कि किस प्रकार मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 जैसी योजनाएं अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों को आईआईटी और मेडिकल जैसी परीक्षाओं के लिए सक्षम बना रही हैं।
इस मौके पर भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने हरियाणा सुपर 100 की शानदार उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि इस वर्ष आईआईटी, जेईई मैन्स परीक्षा में 10 से अधिक विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश के सरकारी स्कूलों का नाम रोशन किया है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को ऐसे नवाचार-युक्त कार्यक्रमों से जोड़ें, जिससे उनका भविष्य और भी उज्ज्वल और सशक्त बन सके।
Advertisement
Advertisement