For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिशन ओलंपिक 2036, सरकार ने अभी से शुरू की तैयारियां

04:11 AM Jun 01, 2025 IST
मिशन ओलंपिक 2036  सरकार ने अभी से शुरू की तैयारियां
खेल मंत्री गौरव गौतम।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 31 मई
हरियाणा की नायब सरकार की नजरें अब 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों पर हैं। बेशक, इन खेलों में अभी बहुत समय है, लेकिन खिलाड़ियों को इसी साल से ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा। ओलंपिक खेल हर चार साल बाद आते हैं, लेकिन प्रदेश की नायब सरकार 2036 के ओलंपिक खेलों में 36 मेडल हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हालांकि प्रदेश के खिलाड़ियों को 2028 और 2032 के ओलंपिक खेलों के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
2036 के ओलंपिक खेलों के लिए नायब सरकार इसी साल से ‘मिशन ओलंपिक-2036 विजयीभव’ योजना की भी शुरुआत करेगी। यानी करीब 11 वर्षों के बाद होने वाले इन खेलों के लिए अभी 10 से 12 वर्ष उम्र के छोटे खिलाड़ियों पर अभी से ध्यान देना शुरू हो जाएगा। बाल खिलाड़ियों को इस लिहाज से ट्रेंड किया जाएगा कि वे 2036 में देश और प्रदेश की झोली पदकों से भर सकें। आमतौर पर ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में सबसे अधिक मेडल हरियाणा के खिलाड़ी ही लाते रहे हैं।
इसलिए हरियाणा को ‘मेडल फैक्टरी’ भी कहा जाता है। प्रदेश सरकार ने 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए 20 करोड़ रुपये के विशेष बजट का प्रावधान किया है। हालांकि इस राशि में जरूरत के हिसाब से साल-दर-साल बढ़ोतरी भी होती रहेगी।
पूर्व की मनोहर सरकार के कार्यकाल में सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स कैम्पस में ही प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू की जा चुकी है। ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने में इस यूनिवर्सिटी की अहम भूमिका रहेगी।

Advertisement

खेल विभाग बना रहा योजना
खेल विभाग ऐसी योजना बना रहा है, जिसके तहत 10 से 12 वर्ष और खेल नर्सरियों में ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। खिलाड़ियों का चयन भी कड़े मुकाबलों से होगा। प्रदेशभर में चल रही खेल नर्सरियों का आपस में मुकाबला करवाया जाएगा। अलग-अलग खेलों के अव्वल खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें यूनिवर्सिटी में विशेष तौर पर ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश सरकार ओलंपिक, कॉमन वेल्थ व एशियाई खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों की तैयारियों व खुराक आदि के लिए एडवांस आर्थिक मदद की शुरुआत कर चुकी है। आने वाले दिनों में भी एडवांस योजना लागू रहेगी। यही नहीं, ओलंपिक, कॉमन वेल्थ और एशियाई खेलों के लिए जरूरी खेल उपकरण व अन्य सुविधाओं के लिए भी नायब सरकार ने विशेष फंड का प्रावधान किया है।

हरियाणा सरकार का लक्ष्य 2036 के ओलंपिक खेलों में कम से कम 36 मेडल हासिल करने का है। इसके लिए खिलाड़ियों को विशेष रूप से ट्रेंड किया जाएगा। नर्सरियों में विभिन्न खेलों की कोचिंग लेने वाले खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में भी ट्रेनिंग करवाई जाएगी। ~ -गौरव गौतम, खेल मंत्री

Advertisement

Advertisement
Advertisement