मिल अधिकारियों से मिले भाकियू पदाधिकारी
मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिलने का निर्णय लिया गया। इससे जल्द तकनीकी कमी को दूर कर गन्ने का भुगतान करवाया जा सके। भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने बताया कि 12 नवंबर से शुगर मिल शुरू हो गया था। नियमानुसार गन्ना डालने के 15 दिन बाद भुगतान शुरू किए जाने का प्रावधान है। मिल शुरू हुए लगभग 21 दिन हो चुके हैं। किसानों को गन्ना डालने के बाद अपने कृषि कार्यों के लिए भुगतान की जरूरत है। ऐसे में शुगर मिल जल्द गन्ने का भुगतान शुरू करे। मामले को लेकर किसान मंगलवार को नैना पुरी, एसके सचदेवा व डीपी सिंह से मिले थे। अधिकारियों की ओर से उन्हें जल्द भुगतान करवाए जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर भाकियू जिला प्रधान संजु गुंदयाना, संदीप टोपरा, रामरतन, ईश्वर बसातियां, पप्पल गुंदयाना, प्रदीप कुमार आदि किसान मौजूद रहे।