For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का बस अड्डा देखकर काफी निराशा : विज

05:38 AM Jan 09, 2025 IST
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का बस अड्डा देखकर काफी निराशा   विज
गुरुग्राम में बुधवार को बस अड्डे का निरीक्षण करते परिवहन मंत्री अनिल विज । -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 जनवरी। (हप्र)
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम वासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अड‍्डा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा विज ने कहा कि हम जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं तथा सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलेक्ट्रानिक सेंटर शायद यहां पर बनाया जा सकता है।
विज आज गुरुग्राम में बस अडडे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। विज ने आज गुरुग्राम के बस अड‍्डे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अड‍्डे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे आज मिलेनियम सिटी गुरुग्राम, जिसकी चर्चा विश्वभर में होती हैं, के बस अड‍्डे को देखने आए थे और इसे देखकर उन्हें काफी निराशा हुई है कि इस बस अड‍्डे का ये हाल है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गुरुग्राम में नए बस अड‍्डे के लिए जमीन ले ली है और इसे तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है और जल्द ही नए बस अड‍्डे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इधर, निरीक्षण के दौरान विज ने महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि है वैक्यूम क्लीनर मशीन से रोजना बस अड‍्डा साफ होना चाहिए। उन्होंने महाप्रबंधक को बस अड‍्डे में दिन में दो बार पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए।

Advertisement

अधीक्षण अभियंता कार्यालय भी पहुंचे, जांची फाइलें

विज ने आज गुरुग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तथा अधीक्षण अभियंता बीके राघव के रूम में जाकर फाइलों को भी देखा। इसी प्रकार, उन्होंने एक कर्मचारी की सीट पर जाकर कुछ फाइलों को देखा और जांच की।
विज ने उपकरण खरीद से संबंधित एक फाइल को देखा और उस पर नाराजगी व्यक्त की तथा साथ ही उपकरण खरीद की फाइल पर लगे दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए।
उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि इस उपकरण खरीद की फाइल की जांच ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से करवाई जाएगी।

विज साहब़! गुरुग्राम में कब बनेगा बस अड्डा, यह तो बता जाते : पंकज डावर
पंकज डावर

कांग्रेस के नेता पंकज डावर ने परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा गुरुग्राम के बस अड्डे का औचक निरीक्षण करने पर कहा कि जब बस अड्डा ही नहीं है तो औचक निरीक्षक किसका किया। उन्हें बस अड्डे के हालात देखकर निराशा तो हुई, पर वे यह तो बता जाते कि बस अड्डा बनाने का काम कब शुरू होगा।
पंकज डावर ने कहा कि अनिल विज ने अपने निरीक्षण के दौरान यह तो कहा कि मिलेनियम सिटी का बस अड्डा देखकर बहुत निराशा हुई, जिस शहर की चर्चा दुनिया में होती है, उसके बस अड्डा के ये हालात हैं। बस अड्डे के निर्माण के लिए कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। पकंज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में बस अड्डे के नाम पर एक कोने में पोर्टा कैबिन हैं। हरियाणा के साथ लगते जिलों में आलीशान बस अड्डे हैं, लेकिन हरियाणा के नंबर-1 शहर का बस अड्डा बनाने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। पंकज डावर ने परिवहन मंत्री अनिल विज से गुरुग्राम की जनता की ओर से यह पूछा है कि वे यहां बस अड्डा परिसर का दौरा तो कर गए, यह तो बता जाते कि बस अड्डा बनेगा कब तक। पूरे एनसीआर से यहां पर बसें आती हैं। बस अड्डे की कंडम पूरी बिल्डिंग को तोड़ा जा चुका है। स्टाफ के लिए यहां पोर्टा कैबिन बनाए गए हैं। अगर बरसात आ जाती है तो यहां एकसाथ सभी यात्री इस कैबिन में इकट्ठे होते हैं तो पांव रखने की जगह नहीं होती। सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन गुरुग्राम का बस अड्डा देखकर भाजपा सरकार बैकफुट पर आ जाती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement