For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिड डे मील वर्कर्स ने मांगों को लेकर किया मंथन, आंदोलन की रूपरेखा तैयार की

04:01 AM Jul 14, 2025 IST
मिड डे मील वर्कर्स ने मांगों को लेकर किया मंथन  आंदोलन की रूपरेखा तैयार की
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में रविवार को मीटिंग में मंथन करते मिड डे मील वर्कर्स। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 13 जुलाई (हप्र)
Advertisement

मिड डे मील वर्कर्स की ओर से 3 अगस्त को शिक्षा मंत्री के गृह नगर पानीपत में राज्य स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 21 से 23 जुलाई के बीच राज्य में खंड स्तर पर प्रदर्शन करते हुए विधायकों को न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी, पक्की नौकरी, बकाया भुगतान, पेंशन लाभ के लिए, सरकारी स्कूल बंद करने अाैर वर्कर्स को हटाने के खिलाफ जैसी मांगों के बारे में ज्ञापन सौंपेंगे।

यह फैसला रविवार को बाढड़ा की अनाज मंडी में जिला प्रधान कमलेश भैरवी की अध्यक्षता में बैठक कर लिया गया। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें राकेश देवी काे प्रधान, कविता देवी काे सचिव, अंजु देवी काे काेषाध्यक्ष, राजकला काे वरिष्ठ उपप्रधान, सुनीता व निर्मला काे उपप्रधान, सुशीला काे सहसचिव तथा राजबाला, काैशिल्या, भागवती व साेना देवी काे सदस्य चुना गया। इस अवसर पर सुमेर धारणी, दलवीर छापर, प्रविंद्र भाडंवा रोशन लाल, सुमन, राकेश देवी, कविता, सुमित्रा, बिमला, रोशनी, भानी, बबली, इत्यादि माैजद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement