रोहतक, 26 जून (निस)मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को हूडा सिटी पार्क में बैठक की और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। मिड डे मील वर्कर्स ने आरोप लगाया कि सरकार ने सभी श्रम कानूनों को खत्म करते हुए चार लेबर कोड बना दिए हैं, जिसके तहत आठ की घंटे के ड्यूटी के जगह 12 घंटे ड्यूटी करनी पड़ेगी। साथ ही महिलाओं के लिए रात की ड्यूटी का कानून बना दिया गया, जबकि आज प्रदेश में अपराध इतना बढ़ गया है कि महिला दिन में भी सुरक्षित नहीं है। साथ ही मिड डे मील वर्कर्स ने यूनियन की महासचिव कुसुम पांचाल की भी ड्यूटी बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर माया, कविता, लक्ष्मी, संतोष यादव, उर्मिला, विमला, संतोष, सुनीता, रेखा, अनीता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।