मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिड-डे-मील कार्यकर्ताओं ने सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

04:41 AM Apr 23, 2025 IST
भिवानी में अधिकारी को ज्ञापन सौंपते मिड-डे-मील कर्मचारी। -हप्र
भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

विभिन्न मांगों को लेकर मिड-डे-मील कार्यकर्ता यूनियन ने एआईयूटीसी के जिला सचिव राजकुमार बासिया के नेतृत्व में मंगलवार को सीटीएम अनिल कुमार को मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द मांगें पूरी किए जाने की गुहार लगाई। मांगपत्र के माध्यम से यूनियन की राज्य प्रधान राजबाला ने कहा कि यूनियन की महासचिव कुसुम पांचाल को शीघ्र ड्यूटी पर बहाल किया जाये। इस मौके पर एआईयूटीसी के जिला सचिव राजकुमार बासिया ने कहा कि हरियाणा के विद्यालयों में मिड-डे-मील कार्यकर्ता के पास आजीविका का कोई अन्य साधन नहीं है तथा इन्हें मिलने वाला मानदेय बहुत कम है। उन्होंने कहा कि एमडीएम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एमडीएम की मांगें नहीं मानीं तो अगले माह प्रदेश भर की एमडीएम पानीपत में शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर धर्मबीर सिंह, सोनू, रेखा, संतोष, मीना, सुषमा, दर्शना, शीला सहित अन्य मिड-डे-मील कार्यकर्ता मौजूद रही।

Advertisement
Advertisement