मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिठाई के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग का छापा, लिये सैंपल

05:00 AM Dec 19, 2024 IST

जगाधरी, 18 दिसंबर (हप्र)
झंडा चौक स्थित मोहिंद्रा स्वीट्स के गोदाम पर बुधवार को सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान गोदाम में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। टीम ने यहां से गुलाब जामुन, बर्फी व बतीसा के सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब में भिजवाया गया। सीएम फ्लाइंग टीम अंबाला के एसआइ हितेंद्र गौतम व परविंद्र कुमार की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ.अमित चौहान व मोहित के साथ मोहिंद्रा स्वीट्स पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोदाम में जो मिठाई तैयार की जा रही है, वह गंदगी की हालत में बनाई जा रही है। जिस पर टीम ने गोमति मोहल्ला स्थित उनके गोदाम में छापेमारी की। जब टीम यहां पर पहुंची तो सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। टीम ने गोदाम संचालक को जमकर फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. अमित चौहान ने बताया कि तीन मिठाईयों के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भिजवाया गया है। उनका कहना था कि रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement