मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिजोरम की टीम ने यमुनानगर के आंगनवाड़ी केंद्रों का किया दौरा

06:00 AM Jul 12, 2025 IST
यमुनानगर की आंगनवाड़ी में पहुंची मिजोरम टीम का स्वागत करते बाल विकास विभाग के अधिकारी।  -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

पोषण अभियान के अंतर्गत सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा हेतु मिजोरम राज्य से 4 सदस्यों की टीम ने यमुनानगर की सुपोषित ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आंगनवाड़ी केदों का निरीक्षण किया और केंद्रों में बच्चों व महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर ने बताया कि पोषण अभियान के तहत बच्चों के पोषण के स्तर की निगरानी करने के लिए पोषण ट्रैकर एप का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें सिर्फ एक क्लिक पर बच्चों के पोषण संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध होती है। टीम ने आंगनबाड़ी वर्करों का पोषण ट्रैकर पर दर्ज डाटा व एसएनपी चेक किया। टीम के सदस्यों ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के हाइट व वेट का निरीक्षण किया और साथ ही गर्भवती माता से भी बातचीत की, जिसमें उन्हें दी जा रही है सुविधाओं जिसमे पोषण, राशन वितरण व न्यूट्रिशन की जानकारी ली। मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसुम, जसविंदर कौर, कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा व सुपरवाइजर मौजूद रहीं।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news