मिक्स नेटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप में हरियाणा ने पुडूचेरी और पश्चिम बंगाल को हराया
हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाई जा रही पहली मिक्स नेटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप का शनिवार से आगाज हो गया है। चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह दहिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्कूल संचालिका रेणुका शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के कन्वीर लक्ष्मण, टैक्निकल कमेटी के चेयरमैन अशोक आनंद, कन्वीनर विक्रमादित्य ने शिरकत की।
इस मौके पर अतिथिगण ने कहा कि मिक्स नेटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन नेटबॉल खेल में लैंगिक समानता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं पुरुष व महिलाओं को एक साथ मिलकर खेलने का अवसर प्रदान करती हैं। इससे टीमवर्क, समझ और सहयोग की भावना में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि खेलों से युवा वर्ग ना केवल स्वस्थ रहता है, बल्कि टीमवर्क व अनुशासन भी सीखता है।
हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव दहिया ने बताया कि पंजाब की टीम ने मध्य प्रदेश को 24-22 के अंतर से, मध्यप्रदेश की टीम ने बिहार को 23-10 से, आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट्र को 30-19 से, चंडीगढ़ ने गुजरात को 34-8 से, दिल्ली ने केरला को 29-26 से, हरियाणा ने पुडुचेरी को 29-23 से, हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 30-18 से, राजस्थान ने ओडिशा को 26-13 से, झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 27-15 से और उत्तर प्रदेश ने केरल को 30-7 के अंतर से हराया। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले दो मार्च को खेले जाएंगे।