फरीदाबाद, 23 अप्रैल (हप्र)पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड की टीम ने 4 माह के अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 अप्रैल को हिमांशु निवासी ग्रीन फील्ड कॉलोनी ने सुबह 2 बजे पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड में दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी मीनाक्षी का दोस्त चीकू उसके बेटे युवान (4 माह) का अपहरण कर ले गया है। इससे आहत होकर उसकी बीवी ने जहर खा लिया है। पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 10 घंटे में आरोपी सुभाष उर्फ चीकू निवासी मोहल्ला झूलेपुरा, जिला संभल (यूपी) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत शिशु युवान को सकुशल बरामद कर लिया है।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मीनाक्षी का जानकार है। 22 अप्रैल को वह मीनाक्षी से मिलने के लिए उसके घर गया था। जहां पर उसका मीनाक्षी से झगड़ा हो गया और वह उसके छोटे बेटे को छीनकर अपने साथ ले गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।