For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माल्हड़ पहलवान की माता के निधन पर शोक जताने पहुंचे दीपेन्द्र

05:45 AM Apr 29, 2025 IST
माल्हड़ पहलवान की माता के निधन पर शोक जताने पहुंचे दीपेन्द्र
बहादुरगढ़ में सोमवार को स्व. विद्या देवी के निधन पर शोक जताने पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 28 अप्रैल (निस)
रोहतक लोकसभा से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहर के देव नगर, गली नम्बर 6 मे राजेश उर्फ माल्हड़ पहलवान और संजय पहलवान की माता स्व. विद्या देवी के निधन पर शोक जताया और परिवार को सांत्वना दी। दीपेन्द्र ने कहा कि स्व. विद्या देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती लेकिन उनके दिखाए मार्ग और सीख पर चलकर परिवार जीवन में सफलता की नई उंचाईयों पर पहुंच सकता है।
स्व. विद्या देवी के निधन पर शोक जताने के लिए विधायक जस्सी पेटवाड़, पूर्व विधायक राजेन्द्र जून, विक्रम काद्यान, संजय कबलाना, दलबीर मान, पप्पू दौलतपुर, सुनील पहलवान, डॉ. राजीव राठी, पवन वर्मा, जयपाल पहलवान, सतपाल पहलवान और श्रीओम अहलावत आदि भी पहुंचे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement