For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मालवा में बारिश से धान को राहत, मूंग-मक्की संकट में

04:00 AM Jul 15, 2025 IST
मालवा में बारिश से धान को राहत  मूंग मक्की संकट में
संगरूर में भारी बारिश के बाद कस्बा लौंगोवाल के बाजार में बहता पानी। -निस
Advertisement
संगरूर, 14 जुलाई (निस)
Advertisement

मालवा क्षेत्र के संगरूर, मानसा और मालेरकोटला जिलों में सोमवार को हुई तेज़ बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन किसानों के लिए दोहरी स्थिति पैदा कर दी। कृषि अनुसंधान केंद्र खेड़ी के अनुसार, बारिश धान की फसल के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है, लेकिन मूंग और मक्की की फसल जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुई है।

किसान अमन सिंह पुनिया ने बताया कि गर्मी से मुरझाई धान की फसल अब फिर से हरी हो गई है, लेकिन मूंग और मक्की खेतों में पानी भरने से सड़ने लगी हैं। गांव कोटली खुर्द के खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं, जहां तीन सप्ताह पहले बोई गई धान पूरी तरह डूब चुकी है। किसानों की मोटरें और ट्यूबवेल भी जलमग्न हो चुके हैं।

Advertisement

किसानों का कहना है कि पट्टे पर खेती करने वालों को भारी नुकसान हुआ है और वे अनुबंध राशि चुकाने में असमर्थ हो सकते हैं। सतवंत सिंह ने प्रशासन से मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने और उचित मुआवजा देने की मांग की है। जलभराव के चलते अगली फसल की बुवाई में भी देरी तय है।

Advertisement
Advertisement