For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मारुति ने सौर परियोजनाओं की बढ़ाई क्षमता

04:05 AM Jun 05, 2025 IST
मारुति ने सौर परियोजनाओं की बढ़ाई क्षमता
Advertisement

सोनीपत, 4 जून (हप्र)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक और सराहनीय पहल की है। कंपनी ने खरखौदा और मानेसर संयंत्रों में दो नयी सौर परियोजनाओं के साथ अपनी कुल सौर ऊर्जा क्षमता में 30 मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) का विस्तार किया है। इसमें खरखौदा संयंत्र में 20 एमडब्ल्यूपी और मानेसर संयंत्र में 10 एमडब्ल्यूपी की क्षमता की स्थापना की गई है। इस विस्तार के साथ कंपनी की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 49 एमडब्ल्यूपी से बढक़र 79 एमडब्ल्यूपी हो गई है। यह पहल न केवल हरित ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति मारुति सुजुकी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने कहा कि मारुति सुजुकी की योजना 2030-31 तक 925 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर सौर क्षमता को 319 एमडब्ल्यूपी तक पहुंचाने की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement