मारपीट से आहत व्यक्ति ने लगाया फंदा, नल लगाने पर हुआ था विवाद
करनाल, 9 जनवरी (हप्र)
गांव कुचपुरा के रहने वाले करीब 43 वर्षीय सुरेश कुमार ने मारपीट से आहत होकर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला हैं, जिसमें मृतक के साथ मारपीट करने वाले 5 आरोपियों के नाम भी लिखे हुए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टर्माटम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाया।
गुस्साये मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार दिया, जिससे पुलिस सतर्क हुई और पीड़ितों को मनाने में जुट गई। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन जाम लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज की सामने वाली सड़क पर पहुंच गए। पुलिस कर्मचारियों और गांव के मौजिज लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास करने वाली महिलाओं को समझाया, जिसके बाद महिलाएं मान गई।
मृतक के रिश्तेदार प्रवीन, मौसी सुनीता ने बताया कि गत दिनों सुरेश कुमार के साथ गांव के ही पांच लोगों के साथ टूंटी लगाने को लेकर विवाद हुआ था, विवाद में सुरेश कुमार को बहुत बुरी तरह से मारापीटा था, उसके गुप्तांग पर चोटें मारीं। इससे सुरेश कुमार काफी आहत था। पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। इसी बीच 9 जनवरी को सुरेश कुमार ने फंदे पर लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला हैं, जिसमें पांच लोगों के नाम लिखे हैं। सुसाइड नोट पुलिस के पास हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें एक पुलिसकर्मी के 2 बेटे भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।